कोलकाता: वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी पर जी-20 कार्यसमूह की पहली बैठक का पूर्ण सत्र मंगलवार को सुबह कोलकाता में शुरू हुआ. सत्र को संबोधित करते हुए अपने उद्घाटन भाषण में जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभी के लिए न्यायपूर्ण और समान विकास की आवश्यकता पर बल दिया.
विज्ञापन
वसुधैव कुटुम्बकम के भारत के दृष्टिकोण को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हम एक मानव केंद्रित वैश्वीकरण का प्रयास करते हैं, ताकि कोई भी वंचित न रहे. मुंडा ने कहा कि हम इस चुनौती पूर्ण समय में स्थायी, समग्र और जिम्मेदार तरीके से आगे बढ रहे हैं और वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया की मदद से बेहतर मुद्रा प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. मुंडा ने बाद में विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता के एक कार्यक्रम में भाग लिया.
विज्ञापन