राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के तुमुंग पंचायत अंतर्गत अंतूसाई टोला बेलडीह में रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक जिला उपाध्यक्ष संजय हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हो समाज महासभा के जिला संगठन सचिव कॉल झारखंड बोदरा एवं कोषाध्यक्ष सुंदर बानरा मुख्य रूप से उपस्थित थे.


बैठक में बिदरी, भेटकलसाई एवं आसपास के गांव के हो समुदाय के लोग शामिल हुए. बैठक में पहली जनवरी को खरसावां शहीद स्थल में आयोजित होने वाली दिरी दुलसुनुम कार्यक्रम में राजनगर से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई. साथ ही प्रत्येक गांव में मुंडा व डाकुआ का चयन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान संजय हांसदा आदिवासी हो समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील की. बैठक मेंसंगठन सचिव कॉल झारखंड बोदरा, कोषाध्यक्ष सुंदर बानरा, लुगु तियु, बोनो तियु, दिलीप तियु, अजय हांसदा आदि उपस्थित थे.
