जमशेदपुर/ Afroz Mallik गोलमुरी की रहने वाली अनुष्का सिंह हर वर्ष अपना जन्मदिन अलग तरीके से मनाती हैं. कभी वह होनहार बच्चों के साथ उनको प्रोत्साहित करके और उन्हें उपहार देकर अपना जन्मदिन मनाती है, तो कभी निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को सम्मानित करके अपना जन्मदिन मनाती हैं.
इस वर्ष भी अपने 25 वें जन्मदिन पर अनुष्का सिंह ने साकची के आर्शीवाद भवन स्थित पूरीडा ओल्ड एज होम में पहुंचकर ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अनुष्का सिंह ने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों को पुरस्कार देकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं अनुष्का सिंह ने अपने हाथों से भोजन परोस कर बुजुर्गों को खिलाया.
इस मौके पर अनुष्का सिंह ने कहा कि मैं बचपन से ही जरूरतमंदों की मदद करती आई हूं. खास कर जब मेरा जन्मदिन आता है तो मैं जन्मदिन को अपने घर में मनाने के बजाय उन जरूरतमंदों के बीच जाती हूं जिनको हमारी जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि आज के युवा भी मुझसे प्रेरित होकर इसी तरह से अपना जन्मदिन मनाएं. आपको बता दें कि एक तरफ जहां आज के युवा अपना जन्मदिन किसी होटल, रेस्टोरेंट या फिर हिल स्टेशन पर जाकर सेलिब्रेट करते हैं, वहीं दूसरी तरफ अनुष्का सिंह जैसी युवती द्वारा अपने जन्मदिन को इस अंदाज में मनाना चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि वह अनुष्का सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की पुत्री है और उसे यह ज्ञान अपने पिता से विरासत में मिला है.