आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान मिले लैपटॉप सहित अन्य सामानों से भरा बैग उसके वास्तविक स्वामी को सौंप दिया है. जिसके बाद लैपटॉप से भरे बैग में सारा सामान पाकर बैग के स्वामी के चेहरे खिल उठे. उन्होंने आदित्यपुर थाना पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा मैं यह एहसान जीवन भर नहीं भूल सकूंगा.
दरअसल बीते 1 अप्रैल की देर रात आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने गुप्त सूचना पर तत्कालीन एएसआई अब आमदा ओपी प्रभारी चितरंजन कुमार, टाइगर मोबाईल के जवान सुरेंद्र यादव और पवन सिंह के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में दबिश दी. जहां संदिग्ध अवस्था में बैठे युवक पुलिस वैन को देख भागने लगे. भागने के क्रम में एक बैग उनके द्वारा फेंका गया, जिसे छापेमारी टीम ने जप्त कर लिया. जिसे अपने साथ थाना लेकर पहुंचे. जांच के क्रम में बैग में लैपटॉप, माउस, मोबाइल, चार्जर, घड़ी, ट्रीमर, पेन ड्राइव, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए. बैग में मिले पर्ची से नाम पता और मोबाइल नंबर पर फोन कर पूछताछ किया गया. जिसके बाद पता चला कि उक्त बैग का मालिक मोहम्मद कलाम अंसारी है. उन्हें थाना तलब किया गया. जहां रविवार को मोहम्मद कलाम अंसारी आदित्यपुर थाना पहुंचे और प्रमाण देकर अपना बैग प्राप्त किया.
इस संबंध में मोहम्मद कलाम अंसारी ने बताया कि वे चाईबासा के रहने वाले हैं, और पेशे से इंजीनियर हैं. बीते 24 मार्च को टाटानगर रेलवे स्टेशन से चाईबासा जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे. इसी क्रम में किसी ने उनकी बैग उड़ा ली थी. इस संबंध में टाटानगर जीआरपी में शिकायत भी दर्ज कराई थी, हालांकि उनका बैग दोबारा उन्हें मिलेगा ऐसा अंदेशा उन्होंने छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि जब आदित्यपुर थाने से उन्हें सूचना मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने बताया कि लैपटॉप में कंपनी के बेहद ही गोपनीय और महत्वपूर्ण डाटा थे. आदित्यपुर थाना पुलिस की सक्रियता से उनकी नौकरी भी बची और परेशानियों से भी निजात मिला. पुलिस का ये उपकार जीवन पर्यंत नहीं भूल सकूंगा. उन्होंने आदित्यपुर थाना के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.
Byte
कलाम अंसारी
वही इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में कुछ संदिग्ध युवकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके सत्यापन हेतु थाने में मौजूद टाइगर मोबाइल के जवानों एवं सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों के साथ छापेमारी करने पहुंचे थे. पुलिस गश्ती दल को देख सभी संदिग्ध युवक भागने में सफल रहे. इस दौरान उनके द्वारा एक बैग को फेंक दिया गया, जिसे जप्त करने पर सभी सामान बरामद किए गए, जिन्हें उनके वास्तविक स्वामी को सौंप दिया गया है.
बता दें कि बीते हफ्ते भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया था. जब मुसाबनी की एक महिला का रुपयों से भरा बैग खो गया था. जिसे आदित्यपुर थाना पुलिस की टीम ने ढूंढ निकाला था, और 47000 रुपए से भरा बैग महिला को सौंपा था. महिला ने भी आदित्यपुर थाना पुलिस की मुक्त कंठ से सराहना की थी.