केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को पोटका पहुंचे जहां भारत सरकार द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र में दूरस्थ बच्चों को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लखन साई मौजा मंगला साई में एकलव्य आवासीय विद्यालय का विधिवत रूप से शिलान्यास किया.
इस दौरान राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार भी मौजूद रहे. इस विद्यालय में 480 छात्र-छात्राएं निशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिसका सारा खर्च भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा, कि इसी विद्यालय से पढ़ कर उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर बीडीओ, सीओ, आईपीएस बनेंगे. जिससे हमारे क्षेत्र के साथ-साथ पूरे झारखंड का गौरव बढ़ेगा.

इस विद्यालय में वर्ग 6 से लेकर 12 तक के बच्चों को भारत सरकार नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगी. इसके साथ ही मैंने शिक्षा मंत्री भारत सरकार से पोटका, पटमदा एवं चाकुलिया में एक- एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है. वही आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड के 10 आदिवासी बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने को लेकर बारांग गोमके जयपाल सिंह छात्रवृत्ति योजना के तहत भेजा गया है. उनके पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी ताकि वे विदेश से शिक्षा प्राप्त कर झारखंड का नाम रोशन कर सकें. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा देश आजादी का 75 वां वर्ष पूरा कर रहा है. वही पूरा देश आज अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी उपलक्ष में प्रत्येक प्रखंड में एक – एक एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जा रही है, ताकि बच्चों में नि:शुल्क उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके. मैं स्वयं पूरे देश के प्रत्येक क्षेत्रों का भ्रमण कर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालय देने का कार्य कर रहा हूं. इसके तहत पूरे देश में 720 प्रखंडों में एकलव्य आवासीय विद्यालय स्वीकृत की गई है. पूरे देश में दस करोड़ पचास लाख आदिवासी निवास करते हैं. वही झारखंड में 90 लाख आदिवासी निवास करते हैं. शिक्षा आदिवासियों का जन्मसिद्ध अधिकार है. एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह में पूर्व विधायक मेनका सरदार, जमशेदपुर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर, एकलव्य विद्यालय के कमिश्नर असित गोपाल, जिला परिषद चंद्रावती महतो, जिला परिषद हीरामणि मुर्मू, अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित रहे. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पोटका पहुंचते ही सबसे पहले पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार के कार्यालय में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जिसके बाद अर्जुन मुंडा हाता पहुंचकर बिरसा मुंडा पर माल्यार्पण किए. तत्पश्चात हल्दीपोखर एवं गंगाडीह में विष्णु कुंभकार, जय देव मुखर्जी, राजू कुंडू, मनोज सरदार गणेश सरदार, पीयूष गोस्वामी, उपेंद्र सरदार, विवेक श्रीवास्तव आदि के द्वारा गर्मजोशी के साथ सांसद विद्युत वरण महतो एवं केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया.
