खरसावां (प्रतिनिधि) शनिवार को
खरसावां के ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल परिसर में 21 वां एनुवल स्पोर्टस मीट-2022 का आयोजन किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
विधार्थियों ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाकर अभिभावको व शिक्षको की वाहवाही लूटी. खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कुल के प्रिंसिपल डोमनिक राज ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नही है, बल्कि यह कैरियर के लिए भी अन्य क्षेत्रों की तरह बेहतर विकल्प बनता जा रहा है.
खेल में मिली कामयाबी से न सिर्फ अपनी पहचान बनती है, बल्कि स्कूल, क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन होता है. इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में गोल्ड हाउस ओवरऑल विनर रही, जबकि वोलेट हाउस रनर रही. वहीं ग्रीन हाउस डिसिप्लिन का विजेता रहा. अजय कुमार राम वेस्ट एथलेटिक्स चुने गए. ऑफ टू स्कुल में नैतिक महतो प्रथम, पियुष महतो द्वितीय तथा सुमित महतो तृतीय. स्पोन मार्बल में नेहा मोदक, सरस्वती मंडल, नातिया खान, थ्री लेगेड बालिका रेस में सागोरिका मंडल, नातिया खान, सुबधरा महतो, थ्री लेगेड बालक रेस में संजीव महतो, सुधीर महतो, हिरंजीत मंडल, सेव योर बाईलेस में रीमा महतो व करण महतो, ड्रसिंग योर पेंटर में ओमश्री प्रधान, आयुष्मान महतो, गुनयान महतो, ब्रेक रेस में राजेश महतो, सुमीत महतो, अशोक महतो, कार्ड बोर्ड रेस में अजय कुमार राम, विजय महतो, उमाशंकर मंडल, 50 मीटर जूनियर रेस में राज महतो, आयुष दास, सिद्वांत नायक, निडेल थ्रो में पूर्णिमा मुंडा, आलिया खान, प्रिती कुमारी, जूनियर रिले रेस में सुधीर महतो, सोमनाथ कुभंकार, विनोद मांडी, बालक सेक रेस में पंकज महतो, मो. फैजान, करण महतो, गोइग टू मांकेट में करण महतो, राज महतो, मुकेश महतो, इटिंग ए विस्कुट में आयुष महतो, शिप्रा मंडल, शुभम सोय, सेक रेस में चांदनी मंडल, आयुष राय, अलफिया खान, वेल बरोव में बासुदेव प्रधान-अजय कुमार राम, ओनिक डे-कार्तिक मंडल, कार्तिक कालिंदी-संजीव मंडल, ऑफ टु स्कुल में नैतिक महतो, पियुष महतो, सुमीत महतो, सपोन मार्वल्स में नेहा मोदक, सरस्वती मंडल, नातिया खान, थ्री लेगेड रेस में सागोरिका मंडल, नाफिया खान, सुभद्ररा महतो, 400 मीटर बालक रेस में विपुल महतो, बासुदेव प्रधान, पंकज महतो, 200 मीटर बालिका रेस में सुभद्रा महतो, आलिया कालुडिया, किरण महतो, रिले रेस में विपुल महतो प्रथम, पंकज महतो द्वितीय, शिवा प्रधान तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस दौरान मुख्य रूप से स्कुल के प्रिंसिपल डोमनिक राज, मुख्ता डे, मधुमिता पटनायक, शिसुपा महतो, देवाशीष मुखर्जी, नमिता सातुवा, प्रणव कुमार पाणी, पदमीनी कुमारी, ज्ञान प्रकाश चौहान, गायत्री प्रधान, अल्का महांती, पल्लवी मंडल, स्वेता दास आदि शिक्षकगण व अभिभावक मौजुद थे.