जमशेदपुर के आंगनबाड़ी सेविकाओं के सब्र का बांध टूट चुका है. बीते 6 महीने से उन्हें ना मानदेय मिल रहा है ना पोषाहार की राशि ही मिल रही है. ऐसे में केंद्र चलाना अब दुश्वार हो गया है. मंगलवार को शहर की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बकाया मानदेय और पोषाहार की राशि मुहैया कराए जाने की मांग की. साथ ही पोषाहार उठाव के लिए अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराने की भी मांग की है. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर उनके द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दी जाती है, मगर आज तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. सेविकाओं ने सरकारी मान्यता देने की भी मांग की. प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. वहीं पोषाहार देने वाले दुकानदार अब पोषाहार देने से मना कर रहे हैं. ऐसे में उनका आंगनबाड़ी केंद्र चलाना दुश्वार हो गया है. अगर जल्द ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सहयोग नहीं किया जाता है तो केंद्र चलाना मुश्किल हो जाएगा, और बच्चों को पोषाहार देना भी मुश्किल हो जाएगा.
Saturday, November 23
Trending
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे
- saraikela-6th-round-counting सरायकेला: छठे राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली से 35728 मतों से आगे
- kharsawan-third-round-counting खरसावां: तीसरे राउंड के बाद, झामुमो के दशरथ गागराई, भाजपा के सोनाराम बोदरा से 12332 मतों से आगे
- saraikela-fifth-round-counting सरायकेला: पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 26704 मतों से आगे