अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महीने के तीसरे शनिवार को आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम और पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ.
जहां सुबह 10 बजे से आरंभ हुए इस नेत्र जांच शिविर में 35 लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई. इनमें से 14 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए. अन्य को आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी गई. मोतियाबिंद के सभी चिन्हित मरीजों को 24 अगस्त को पूर्णिमा नेत्रालय भेजा जाएगा, जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन होगा. शिविर का उद्घाटन संस्था के सदस्य गोपाल बर्मन ने आनन्द मार्ग के संस्थापक आनन्दमूर्त्ति जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. बताते चलें कि आनंद मार्ग संस्था द्वारा आनंद मार्ग स्कूल कांड्रा में विजन सेंटर की स्थापना की गई है, जहां महीने के पहले और तीसरे सोमवार को लोगों के आंखों की नि:शुल्क जांच की जाती है. इस मौके पर 100 औषधीय पौधे भी बांटे गए. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्णिमा नेत्रालय की डॉ नीतू यादव, कुसुम यादव एवं आनन्द मार्ग की ओर से गोपाल बर्मन, सुनील आनन्द, भर्तहरि, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा.
Exploring world