खरसावां: शनिवार को 2018 बैच के दारोगा चितरंजन कुमार ने सरायकेला- खरसावां जिला के आमदा ओपी प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने मोहम्मद नौशाद से पदभार ग्रहण किया. मोहम्मद नौशाद को पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. बता दे किस चितरंजन कुमार इससे पूर्व आदित्यपुर थाने में पदस्थापित थे.
वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद चितरंजन कुमार ने महिला सुरक्षा और क्राइम कंट्रोल पर विशेष रणनीति के तहत काम करने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की साथ ही भरोसा दिलाया कि किसी कीमत पर अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान समाजसेवी अन्नु सिंह ने नए ओपी प्रभारी चितरंजन कुमार को बुके देकर स्वागत किया.