REPORT BY RAJESH THAKUR अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को इस साल भारी बारिश और भू- स्खलन के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोनमर्ग में सड़कों के बीच चट्टान आने से हजारों गाड़ियां मंगलवार सुबह से ही जाम में फंसे हैं.

जमशेदपुर से विश्व हिंदू परिषद एवं हिन्दू जागरण मंच के 24 सदस्यों की टोली तीन गाड़ियों में सवार होकर अमरनाथ यात्रा के लिए निकले हैं, जो महाजाम में फंसे हैं. उनके पास पैसे हैं, मगर खाने को कुछ भी नहीं मिल रहा है. जाम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जाम छूटने में अभी घंटों लग सकते हैं.
video
जमशेदपुर के तीर्थयात्री मनीष कुमार ने बताया कि उनका जत्था यह सोच कर निकला था, कि सुबह आराम से कहीं गाड़ी रोक कर भोजन करेगा, मगर जाम के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि अभी घंटों फंसे रहना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे हैं मगर जहां जाम लगी है, दूर- दूर तक खाने का कोई प्रबंध नहीं है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई, कि जल्द ही महाजाम से मुक्ति मिलेगी और तीर्थयात्रियों का जत्था भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ेंगे.
बाईट
मनीष कुमार (तीर्थयात्री- जमशेदपुर)
