अमलगम स्टील कंपनी और सरायकेला जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को कांड्रा में को कुल 403 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया. इसके लिए कंपनी की ओर से राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा में केंद्र बनाए गए थे जहां कुल 250 लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया गया. वहीं दूसरी ओर कांड्रा ग्राम पंचायत सचिवालय मे भी आयोजित टीकाकरण कैंप में 153 लोगों को टीका लगाया गया. इस टीकाकरण अभियान में स्टील सिटी क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर की टीम ने भी अपना सहयोग दिया. टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन में अमलगम स्टील कंपनी के एचआर हेड अमित रंजन, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन गोकुल कुमार, स्वास्थ्य विभाग से ममिता,नीलिमा, सोनी, देवकी, मेघा एवं दीपक, जिप सदस्य सुधीर महतो, सीएसआर टीम से गोरांग साहू, सरोज महतो, राम महतो,राजकिशोर महतो, भरत महतो, धीरेन कालिंदी, कार्तिक महतो, राजेश मंडल,अखिलेश महतो एवं लक्ष्मी देवी ने सराहनीय भूमिका अदा की.
Exploring world