कांड्रा: स्थित अमलगमं स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर योजना के तहत कांड्रा पंचायत परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे पंचायत क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
विदित हो कि अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से साल 2020 से सीएसआर योजना से मेघा नेत्र जांच शिविर लगाया जा रहा है. इससे पूर्व लगभग 79 लोगों के आंखों का ऑपरेशन एवं 215 ग्रामीणों के आंखों में चश्मा और हजारों लोगों के नेत्र जांच किया गया है. 2024 के पहले शिविर में 107 लोगों ने अपने आंखों का जांच कराया. कार्यक्रम का शुभारंभ अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक आरएन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एक दिवसीय नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक डॉ चंदन, राजेश राव मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर और राधिका ओपीडी इंचार्ज द्वारा जांच किया गया. इस कार्यक्रम में अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सीएसआर के प्रियेश गौतम, राम महतो, गौरांग साहू, सरोज महतो, धीरन कालन्दी, राजेश मंडल, कार्तिक महतो, डाबू महतो, राजकिशोर महतो और अखिलेश महतो का काफी सहयोग रहा. बताया गया है अगला शिविर 2 मार्च को डुमरा पंचायत में आयोजित किया जाएगा.