खरसावां (प्रतिनिधि) आमदा ओपी प्रभारी के रूप में गुरूवार को अमित कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने पहुंचे श्री कुमार का थाना कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. वही आमदा ओपी प्रभारी रहे जितेन्द्रर कुमार सिंह को लाईन में भेज दिया गया.

श्री कुमार ने कहा कि आमदा में नशाखोरी के साथ- साथ अपराध पर भी शिकंजा कसा जाएगा. विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र को अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त करने की बात कही. इसके लिए एक विशेष रणनीति पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त और नशा मुक्त क्षेत्र को बनाने में क्षेत्र के सभी वर्गों का सहयोग मिलना जरूरी है. इसके लिए वे क्षेत्र के गणमान्य लोगों को साथ लेकर एक विशेष रणनीति के तहत काम करेंगे. क्षेत्र के अवैध धंधे बंद करने की हिदायत दी है. अगर उनके क्षेत्र में नशे के कारोबारी पकड़े जाएंगे तो उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि अमित कुमार इससे कपाली ओपी में अपनी सेवा दे चुके हैं. इस क्षेत्र का उनके पास अनुभव भी है. वे अपने बैच के तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं.
