जमशेदपुर: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के हाजी हिदायतुल्लाह खान को झामुमो नेता सह ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने पत्र लिखकर कपाली के शेख ताजुद्दीन हत्याकांड के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आग्राह किया है.
पत्र के माध्यम से हुसैन ने पीड़ित परिवार से आयोग मिलने और मामले पर संज्ञा लेने का आग्रह किया है. ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने सरायकेला जिला प्रशासन को भी पत्र लिखकर मोबलिंचिग पर सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है. पत्र में हुसैन ने बताया कपाली के व्यापारी की आदित्यपुर में पिटाई से 6 दिनों के बाद इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई थी. 48 वर्षीय शेख ताजुद्दीन कपाली गौसनगर बग़दादिया मस्जिद के पास के रहने वाले थे. विगत 8 दिसंबर को आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा गांव में लाठी- डंडे से पिटाई की गई थी. जिसके बाद इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. हुसैन ने सारे तथ्यों की जानकारी आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान को दी है. जिसपर अध्यक्ष ने जल्द पीड़ित परिवार के घर जाकर तथ्यों की जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.