चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ में शनिवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसका सीधा प्रसारण केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की प्राचार्या मनोरंंजनी तिग्गा एवं समस्त शिक्षकों सहित सैकड़ो बच्चों ने देखा.
कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या एम तिग्गा ने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूल के छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की परिकल्पना के मुताबिक एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में शामिल होने के साथ ही काबिल और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बनें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति पारंपरिक ज्ञान प्रणाली और भविष्य की तकनीक, दोनों ही पहलुओं को समान महत्व देती है. पीएम मोदी ने विद्या के लिए विमर्श और शिक्षा के लिए संवाद जरूरी होने की बात भी कही. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े समस्त विभुतियों को इस क्षेत्र का प्रतिनिधि एवं ध्वजवाहक की संज्ञा दी.
कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी की एवं शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की गई किताबों का विमोचन भी किया.