चक्रधरपुर Ashish Kumar Verma देवगांव में पांच दिवसीय अखंड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया. 21 अप्रैल को गंधाधिवास के साथ संकीर्तन की शुरुआत हुई. रविवार को लंगर का आयोजन किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सरोज प्रधान, उपाध्यक्ष जयदेव प्रमाणिक, सचिव दीनानाथ प्रधान, उप सचिव उत्तम प्रधान, कोषाध्यक्ष राहुल कोवाट ने बताया कि 25 अप्रैल को हरिनाम संकीर्तन का समापन होगा. आयोजन समिति की ओर से हर दिन आनंद बाजार का आयोजन किया गया है.
आनंद बाजार में लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. रविवार के रात्री में पीपुल्स व एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई संकीर्तन में शामिल होकर क्षेत्र की सुख- शांति की कामना की. संकीर्तन को लेकर पूरे गांव को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सड़कों पर कालीन बिछा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया जा रहा है. 24 घंटे प्रभु हरिनाम का गुणगान कर रहीं सात कीर्तन मंडलियां. श्री श्री अखंड युगल हरि संकीर्तन की ओर से बंगाल, झारखंड व ओडिशा की सात कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि यहां बहुत ही भव्य तरीके से हरिकीर्तन हो रहा है जो कि अच्छी बात है.उन्होंने कहा ऐसा हरिकीर्तन हर गांव में होनी चाहिए. इससे लोगों में धर्म का विकास होता है.इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.