चांडिल: गुरुवार देर रात करीब साढ़े दस बजे आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो चौका थाना के मातकमडीह गांव पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत आजसू पंचायत अध्यक्ष सुबोध सिंह मुंडा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
इस दौरान सुदेश महतो ने स्वर्गीय सुबोध सिंह मुंडा के भतीजे एवं परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया. इस दौरान पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, रविशंकर मौर्य, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, नंदू पटेल समेत तमाम आजसू कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सुदेश महतो ने कहा, कि आजसू परिवार सदैव इस परिवार का साया बनकर साथ रहेगी. आजसू अपने कार्यकर्ताओं को परिवार का सदस्य मानती हैं. सुदेश महतो ने केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो को स्वर्गीय सुबोध सिंह मुंडा के परिजनों के सुख- दु:ख में भागीदार बनने को कहा. वहीं, सुदेश महतो ने गत 18 मार्च को हुए गोलीकांड घटना की निंदा की और मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की. सुदेश महतो ने पुलिस से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस बाबत सुदेश महतो ने चौका थाना प्रभारी धर्मराज सिंह से मामले के बिंदुओं पर चर्चा की और अपराधियों को पकड़ने को कहा.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों 18 मार्च को होली के दिन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर चौका थाना के मातकमडीह निवासी सुबोध सिंह मुंडा की हत्या कर दी थी. स्वर्गीय सुबोध सिंह मुंडा आजसू पार्टी के मातकमडीह पंचायत अध्यक्ष थे. वे 18 मार्च को चौका थाना के घाटदुलमी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में गए थे. जहां शाम को रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारी थी. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में टीएमएच अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.