रांची: बीते रविवार को आजसू युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सन्नी सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार को झामुमो जॉइन कर लिया है. रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया. सन्नी सिंह ने बताया कि जिस समर्पण भाव के साथ आजसू को पूरे जिले में खड़ा किया उसके बदले वो सम्मान नहीं मिला जिसकी वजह से मैंने यह कदम उठाया. एक खास समुदाय विशेष की पार्टी बनकर रह गयी है आजसू. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से काफी प्रभावित हुआ यही कारण है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रायशुमारी कर झामुमो में शामिल होने का निर्णय लिया है. उनके साथ बीजेपी छोड़कर आनेवाले साथी भी हैं जिन्होंने झामुमो की सदस्ययता ली है.
इसमें ज़िला आजसू युवा इकाई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष राजा टुडू, सचिव रोबिन हंसादा, ज़िला सचिव नेपाल गोप, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राजकिशोर यादव, आदित्यपुर नगर सचिव प्रिंस यादव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष रवि हाँसदा, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सैयद अंसार, ज़िला आईटी सेल प्रभारी गौरव रजक, आदित्यपुर नगर आईटी सेल प्रभारी अंकित कुमार, सह प्रभारी विजय सिंह, गम्हारिया के समाजसेवी नवजोत सिंह उर्फ़ जैकी के समर्थक, रांची के समाजसेवी मंगल सिंह और उनके समर्थक, भाजपा छोड़ कर आए गम्हरिया के सम्राट कुमार ने भी सन्नी सिंह के नेतृत्व में जॉइन किया. साथ में अजय सिंह, विस्वजीत बेहरा, माणिक जेना, रवींद्र मार्डी, शुभम् आदि शामिल हैं.