सरायकेला: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. मालूम हो कि आजसू नेता एवं झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार रहे हरे लाल महतो को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बीते बुधवार को न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया था.
बताया जा रहा है कि तिरुलडीह थाना के खनन से संबंधित एक पुराने मामले में हरे लाल महतो के खिलाफ चांडिल कोर्ट ने वारंट जारी किया था. इसी सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर हरे लाल महतो को डॉ रविशंकर तिवारी के न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्हें सरायकेला जेल भेजा गया था. बुधवार को न्यायालय से सरायकेला जेल भेजने से पूर्व पुलिस ने सरायकेला सदर अस्पताल में हरे लाल महतो का स्वास्थ्य जांच कराया था, जहां अस्वस्थ पाए जाने के कारण सदर अस्पताल में हरे लाल महतो को भर्ती कराया गया था. उधर, चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय ने गुरुवार को हरे लाल महतो के केस की सुनवाई करते हुए जमानत दे दी थी, लेकिन बेल बांड भरने में देर हुई. वहीं, शुक्रवार को बेल बॉन्ड भरने के बाद हरे लाल महतो जेल से रिहा हुए. उनके रिहा होते ही सरायकेला जेल गेट पर समर्थकों ने उन्हे फूल- माला से लाद दिया और गर्मजोशी से स्वागत करते हुए चांडिल लेकर गए.