नीमडीह/चांडिल (Afroz Mallik) आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जिस गांव में संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हो रहा है, वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो रहे हैं.
रविवार को नीमडीह प्रखंड के बातकमकोचा के ग्रामीणों के आग्रह पर आजसू नेता हरेलाल महतो पहुंचे थे. इस अवसर पर बातकमकोचा के सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अनिल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया.
आजसू नेता हरेलाल महतो ने अपने हाथों से सभी को फूल माला पहनाकर और पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि देश की आजादी और अलग झारखंड राज्य बनने के बाद भी आजतक क्षेत्र का विकास नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. तनकोचा तथा बातकमकोचा जैसे गांव आज भी पिछड़े क्षेत्र की गिनती में आता है. ईचागढ़ विधानसभा में ऐसे सैकड़ों गांव हैं, जो विकास से कोसों दूर है. इन गांवों में केवल चुनाव के समय नेता और जनप्रतिनिधियों को देखा जा सकता है जो वोट मांगने आते हैं. हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी द्वारा शुरू किए गए “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा को ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है, इससे साफ पता चल रहा है कि क्षेत्र की जनता सत्ता परिवर्तन करने के मूड में है.
इस दौरान अनिल सिंह ने कहा कि आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा क्षेत्र की जनता को जागरूक करने और विधानसभा के स्वाभिमान को बचाने के लिए “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा शुरू किया गया है, जो काफी सराहनीय कदम है. इस संकल्प यात्रा को सभी ग्रामीण समर्थन करते हुए पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसे दैनिक जरूरत के समस्याओं का समाधान हरेलाल महतो ही कर सकते हैं. अबतक हरेलाल महतो ने जितना काम किया है, उतना काम किसी भी नेता अथवा विधायक ने नहीं किया है.
इस मौके पर नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पातर, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सरदार, कांचन सिंह, पशुपति महतो, रविंद्र सिंह, लवकिशोर सिंह, ठाकुर सिंह, सुबोध सिंह, महेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
फदलोगोड़ा में समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
“ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा के तहत रविवार को आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. हरेलाल महतो ने बैठक में ग्रामीणों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य की समस्याओं को बताया. जिसपर हरेलाल महतो ने कहा वे निजी स्तर से जहां तक संभव है सभी को सहयोग कर रहे हैं, लेकिन बेहतर व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है, वह स्वयं के विकास में व्यस्त हैं. जिम्मेदार लोग क्षेत्र के बाहर रहते हैं तो उन्हें समस्याओं की जानकारी कैसे होगी ? ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा का शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे ईचागढ़ विधानसभा के शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की ऐसी दुर्गति हो गई हैं कि लगता है हमलोग आज भी आदिकाल में है. आज देश में हाईटेक अस्पताल और मॉडल शिक्षा व्यवस्था शुरू हो गया और दूसरी ओर आज भी हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों को साधारण स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं.
सक्षम परिवार को छोड़कर गरीब परिवार के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करना नसीब में नहीं है और सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल हैं. सरकारी शिक्षा व्यवस्था अब खिचड़ी खिलाओ व्यवस्था बनकर रह गया है. क्षेत्र का शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है. हरेलाल महतो ने कहा कि हमें यह व्यवस्था परिवर्तन करना होगा. सामूहिक लड़ाई और सहभागिता से परिवर्तन संभव है. परिवर्तन होगा तो हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, गरीबों को भी मुफ्त इलाज और शिक्षा मिलेगी. इस मौके पर चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, शंकर महतो, सपन महतो, शंकर मंडल, संजय प्रमाणिक, प्रदीप गिरी, रेणुका पुराण, तारापद सेन, बीरभद्र सेन, मनोज मंडल, रुम्पा मंडल, केशरी सिंह, लालू प्रमाणिक आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur