National Desk : भाजपा के छोटा उदेपुर लोकसभा प्रत्याशी जशुभाई राठवा ने छोटाउदेपुर जिला सेवासदन में अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर केंद्रीय आदिवासी एवं कृषि कल्याण मंत्री अर्जुनसिंह मुंडा, प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष गौतमभाई गादिया, पूर्व विधायक शब्दशरण तड़वी, छोटाउदेपुर सांसद गीताबेन राठवा, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी प्रदीपसिंह जाडेजा, संगठन प्रभारी रमेशभाई उकानी, छोटाउदेपु जिला पंचायत अध्यक्ष मालाकाबेन पटेल, नर्मदा जिला पंचायत अध्यक्ष अभेसिंह तडवी, विधायक जयंतीभाई राठवा, राजेंद्रसिंह राठवा, चैतन्य सिंह झाला, दर्शनाबेन, शैलेशभाई मेहता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.
उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सेवा और सुशासन तथा देश को विकसित भारत बनाने की गाथाओं का भी सम्मान किया. उपस्थित विशाल जनसमूह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ लक्ष्य को शब्दों में प्रस्तुत करते हुए गुजरात भाजपा के प्रतिबद्ध अध्यक्ष सीआर पाटिल साहब का पांच लाख से अधिक की लीड से जीतने का आह्वान एक वादे के रूप में प्राप्त हुआ. इस दिव्य घड़ी में लोकमुख इस बात पर बहस कर रहा था कि यदि नमन यात्रा में भीड़ हजारों में है, तो विजय जुलूस में स्वाभाविक रूप से लाखों की भीड़ होगी और आकांक्षा पूर्ति का कारक अप्रकट नहीं रहेगा.