सरायकेला: सरायकेला स्थित टाउन हॉल में नगर पंचायत क्षेत्र के 50 चयनित महिलाओं को 10 दिनों का प्रशिक्षण देने के बाद गुरुवार को समारोह आयोजित कर प्रत्येक चयनित महिला को 20 हजार मूल्य के पेडल संचालित अगरबत्ती निर्माण मशीन सहित 1 हजार मुल्य की टूल किट और कच्चा माल खरीदने के लिए दो हजार नगद राशि प्रदान की गई. खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से उक्त व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. इस दौरान सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आयोजित समारोह में खादी और ग्रामोद्योग आयोग पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे. मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में सभी लाभुक महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. जिसमें खनिज आधारित उद्योग, वन आधारित उद्योग, कृषि आधारित एवं अनाज उद्यान, पॉलीमर और रसायन आधारित उद्योग, ग्रामीण अभियंत्रण तथा जैव तकनीक, टेक्सटाइल उद्योग और सेवा उद्योग कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी. वहीं मौके पर मौजूद झारखंड सरकार के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद ने कहा कि विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करते हुए स्वरोजगार के साथ जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है. उन्होने कहा सिर्फ अगरबत्ती बनाने के लिए मशीनों की आपूर्ति करने पर ही नहीं, बल्कि उद्योग के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है. इनमें इनपुट और कच्चे माल की आपूर्ति और मांग को सुनिश्चित करना शामिल है. जेबी तुबिद ने कहा अगरबत्ती बनाकर जीवन सुगंधित करेगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया. इस दौरान सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग रांची के निदेशक जेके गुप्ता, एलडीएम बीके सिन्हा, डीआईसी के जीएम एसएस बैठक एवं लघु उद्योग भारती के मनोज कुमार द्वारा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए लाभुक महिलाओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की गई.
Exploring world