कुकड़ू: सरायकेला- खरसवां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चांडिल- मुरी रेलखंड के तिरूलडीह रेलवे स्टेशन का एडीआरएम एमएम पंडित ने गुरुवार को निरीक्षण किया. एडीआरएम रेल मार्ग से तिरूलडीह स्टेशन पहुंचे व सीधे स्टेशन मास्टर के कक्ष में गये. उन्होंने ई- टिकट, काउंटर आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने शौचालय, पेयजल, साफ- सफाई आदि का जायजा लिया.

video
एडीआरएम श्री पंडित ने साफ- सफाई पर खुशी जाहिर किया. उन्होंने ने बताया कि तिरूलडीह से गुण्डा तक निरिक्षण करना है. उन्होंने कहा बताया कि यहां साफ- सफाई बहुत ही संतुष्टी जनक है. स्टेशन में यात्रियों के लिए बने शौचालय में ताला लगे रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग यात्रियों को करना चाहिए उसे व्यवहार करने दिया जाय. आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता में तिरूलडीह स्टेशन काफी अच्छा है. तिरूलडीह स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण कर गुण्डा स्टेशन के लिए रवाना हुए. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान व कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
video
एमएम पंडित (एआरएम)
कुकड़ू से विद्युत की रिपोर्ट
