राजनगर (Pitambar Soy)
सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के राजनगर बाजार में गुरुवार को आदिवासी कुड़मी समाज के कमेटी विस्तार को लेकर एक बैठक दिलीप महतो की अध्यक्षता संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसनजीत महतो एवं जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो पहुंचे.
वही इस कमेटी में अपनी भाषा अपनी संस्कृति व परंपरा को लेकर चर्चा किया गया. जिसमे आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसनजीत महतो ने बताया कि आज का यह जन जागरण बैठक कुड़माली भाषा संस्कृति और परंपरा को लेकर रखी गई थी, उन्होंने बताया कि कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज संवैधानिक लड़ाई लड़ रहा है, और यह मांग हमारी जायज है. कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए.
Video
गुरुवार को राजनगर आदिवासी कुड़मी समाज की मजबूती को लेकर कमेटी का विस्तार भी किया गया. जिसमें राजनगर प्रखंड के अध्यक्ष सुरेश महतो ( हिंदआर ) सचिव संदीप महतो (केठीआर ) कोषाध्यक्ष विकास महतो (केठीआर) को मनोनीत किया गया. वही मौके पर जगदीश महतो, टीकास महतो, घागरा महतो, दीनबंधु महतो, रुपेश महतो, संदीप महतो, रसराज महतो, सुसेन महतो, बद्रीनाथ महतो, दिलीप कुमार महतो आदि समाज के लोग उपस्थित थे.
बाइट