दिल्ली: हो भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट जंतर मंतर नई दिल्ली में शनिवार को आदिवासी हो समाज का एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका नेतृत्व सरायकेला- खरसावां जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने किया.
इससे पूर्व 13 सितंबर को दिल्ली के एक सभागार में हो भाषा की महत्ता पर सेमिनार भी आयोजित किया गया था. वही हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने कई और तरीकों से आवाज उठाई थी. इस धरना- प्रदर्शन में कोल्हान से 2- 3 हजार लोग शामिल हुए हैं. बता दे कि यह मांग आदिवासी हो समाज के लोगों द्वारा कई वर्षों से चली आ रही है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मनोज सोय, इपील सामड, गब्बर हेम्ब्रम, सावन सोय, कान्हु सोय, थोमस सोय, नगेन्द्र सोय आदि उपस्थित थे.