आदित्यपुर : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के सहयोग से आदित्यपुर आटो क्लस्टर में नए साल के आगमन पर वर्ष वरण एवं विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा शामिल हुई. उन्होंने बांग्ला भाषा एवं साहित्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी भाषा एवं संस्कृति होती है. बांग्ला भाषियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सांसद गीता कोड़ा को एक ज्ञापन सौंपा. इस पर सांसद गीता कोड़ा ने हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया.
इसके पूर्व समिति के सह सचिव देवी शंकर दत्ता, मनोज सरकार, एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम गांगुली, कार्यकारी अध्यक्ष पलाश कांति हाजरा, काबू दत्ता, उत्पल दत्ता, दिलीप मंडल, बिप्लव दलाल, केंद्रीय समिति सदस्य सुबोध गोराई, विश्वनाथ राय, पंकज वैद्य, सबिता बक्शी, नारायण जोआरदार, जयंत कुमार बोस, जय चक्रवर्ती, पार्थो राय, पल्लव चौधरी, जुरान मुखर्जी, असित चक्रवर्ती, विकास मुखर्जी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
दौरान शहर के कलाकारों ने कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी से जुड़े कविता, रचना, नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की गीतों से पूरा आडिटोरियम गूंज उठा. श्रोता रवींद्र संगीत की गीतों से सराबोर होते रहें. समारोह में चक्रधरपुर, चाईबासा, सीनी, आदित्यपुर, गम्हरिया, जमशेदपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए बांग्ला भाषी शामिल हुए.