पूरे राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सरकार और जिला प्रशासन के तमाम एहतियात के बाद भी संक्रमितों का मामला हर दिन बढ़ रहा है. इधर शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां नगर निगम कार्यालय मैं शनिवार को लगाए गए जांच शिविर में 12 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं.
इसको देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से आनन-फानन में पूरे नगर निगम कार्यालय परिसर को सैनिटाइज कराते हुए 10 तारीख तक के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है. एक साथ 12 लोगों के संक्रमित होने के बाद निगम कार्यालय में वीरानी छा गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगो के आंकड़े तैयार करने में जुट गई है. सभी संक्रमितों को होम कोरेंटिन पर रखा गया है.