सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना की घटक 4 के तहत स्वीकृत 743 लाभुकों का एग्रीमेंट एवं लेआउट के कार्य को जल्द से जल्द संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद के निर्देश पर सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान एवं नोडल पदाधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि किस्तों का भुगतान जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.
साथ ही वार्ड 2 एवं 3 के 20 लाभुकों के साथ एग्रीमेंट किया गया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 4 के तहत वार्ड 1, 9 एवं 11 में ले आउट का कार्य शुक्रवार को प्रारंभ कर दिया गया. इसकी जानकारी सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने दी. वही शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने सरिता टॉकीज के समीप रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नाले का पानी सड़क पर पाए जाने पर अपर नगर आयुक्त ने संबंधित एजेंसी को फटकार लगाई. साथ ही तत्काल साफ-सफाई कर नालों को जाम से मुक्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने कई वार्डों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान जुडको के प्रतिनिधि, सिटी मैनेजर निखिल किरण एवं टैक्स कलेक्टर शशि शेखर आदि मौजूद रहे.
Exploring world