सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के 11वीं बोर्ड बैठक आज नगर निगम सभागार में संपन्न हुई. जहां भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा 25 से 30 नए टैंकर के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है. वही 12 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर टाटा स्टील से सीएसआर के तहत लिए जाने पर भी सहमति बनी, जबकि भाड़े के टैंकरों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही गई. मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, कि 5 नए टैंकर खरीदने का भी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया गया है. इसके अलावा पिछली बोर्ड बैठक के निर्णय की संपुष्टि भी की गई. साथ ही छोटी-छोटी योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया. वहीं गेल इंडिया को काम करने से रोक दिया गया है. इसके अलावा जिंदल और शापूरजी पालोनजी को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मेयर ने बताया, कि सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण के कार्य में लगी एजेंसियों की लापरवाही से अगर कोई दुर्घटना नगर निगम क्षेत्र में घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी एजेंसियों की होगी और उन पर एफआईआर कराया जाएगा. उधर नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में कराए जा रहे बोरिंग के लिए शुल्क लिए जाने के सवाल पर मेयर ने इस पर फैसला नहीं होने की बात कही. आपको बता दें, कि नगर निगम प्रशासन द्वारा बोरिंग शुल्क वसूली को लेकर कई पार्षदों ने आवाज उठाई थी. इसके अलावा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रहे पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी निगम के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है, लेकिन बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय नहीं हो सका. वही वार्ड 30 की पार्षद अमृता चौधरी के बहिष्कार के सवाल पर मेयर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा यह सवाल आप उनसे करें. पार्षद अमृता चौधरी ने नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोर्ड बैठक से बहिष्कार कर दिया था. साथ ही चेतावनी दिया कि अगर उनके वार्ड में संचालित हो रहे सभी योजनाओं से संबंधित जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तो जनहित को ध्यान में रखते हुए वे इस्तीफा भी देने को तैयार हैं.
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया