सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के 11वीं बोर्ड बैठक आज नगर निगम सभागार में संपन्न हुई. जहां भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा 25 से 30 नए टैंकर के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है. वही 12 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर टाटा स्टील से सीएसआर के तहत लिए जाने पर भी सहमति बनी, जबकि भाड़े के टैंकरों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही गई. मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, कि 5 नए टैंकर खरीदने का भी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया गया है. इसके अलावा पिछली बोर्ड बैठक के निर्णय की संपुष्टि भी की गई. साथ ही छोटी-छोटी योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया. वहीं गेल इंडिया को काम करने से रोक दिया गया है. इसके अलावा जिंदल और शापूरजी पालोनजी को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मेयर ने बताया, कि सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण के कार्य में लगी एजेंसियों की लापरवाही से अगर कोई दुर्घटना नगर निगम क्षेत्र में घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी एजेंसियों की होगी और उन पर एफआईआर कराया जाएगा. उधर नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में कराए जा रहे बोरिंग के लिए शुल्क लिए जाने के सवाल पर मेयर ने इस पर फैसला नहीं होने की बात कही. आपको बता दें, कि नगर निगम प्रशासन द्वारा बोरिंग शुल्क वसूली को लेकर कई पार्षदों ने आवाज उठाई थी. इसके अलावा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रहे पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी निगम के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है, लेकिन बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय नहीं हो सका. वही वार्ड 30 की पार्षद अमृता चौधरी के बहिष्कार के सवाल पर मेयर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा यह सवाल आप उनसे करें. पार्षद अमृता चौधरी ने नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोर्ड बैठक से बहिष्कार कर दिया था. साथ ही चेतावनी दिया कि अगर उनके वार्ड में संचालित हो रहे सभी योजनाओं से संबंधित जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तो जनहित को ध्यान में रखते हुए वे इस्तीफा भी देने को तैयार हैं.
Monday, November 11
Trending
- adityapur-sveep-programme आदित्यपुर: स्वीप कोषांग के तहत “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मोहा मन; अभिभावकों ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
- kandra-bjp-campaign कांड्रा: चंपाई सोरेन के समर्थन में कांड्रा और डुमरा पंचायत की महिला नेत्रियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लिया सरायकेला विधानसभा से सदन भेजने का संकल्प video
- saraikela-election-commission-question सरायकेला: निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवाल; सरायकेला सीओ लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक एक ही प्रमंडल में दे रहे सेवा; एसडीओ के साथ रिश्ते को लेकर भी हो रही चर्चा
- adityapur-rjd-meeting आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद समर्थकों ने की बैठक, शामिल हुए गणेश महाली, मांगा आशीर्वाद और समर्थन
- adityapur-minor-thief-caught आदित्यपुर: मगध सम्राट हॉस्पिटल के गैरेज से स्कूटी चुराते दो नाबालिग रंगे हाथ धराया; तीन दिनों से कर रहे थे रेकी देखें cctv footage
- kandra-school-boundary-damage कांड्रा: गृह निर्माण सामग्री को स्कूल के बाउंड्री वॉल से सटाकर गिराने से बाउंड्री वॉल टूटा; कांड्रा स्टेशन जाने वाला मार्ग हुआ संकरा
- adityapur-sweep-programme आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में कल चलेगा “हैप्पी वोटर स्ट्रीट्स” कार्यक्रम; बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां होंगी मुख्य अतिथि
- chaibasa-unknown-disease-outbreak चाईबासा: गुदड़ी के बड़ाकेसल गांव अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत; मृतकों में दो बच्चे हैं एक ही परिवार के सदस्य