सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कारडोबा कंपनी के ठेका मजदूर कन्हैया कालिंदी काम के दौरान दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे कंपनी प्रबंधन द्वारा गंगोत्री नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया. जहां घायल मजदूर के दाएं हाथ की उंगलियां काटनी पड़ गई. ठेकेदार का नाम एस पांडेय बताया जा रहा है. मजदूर सालडीह बस्ती का रहने वाला है. वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर मजदूर के घायल होने की सूचना मिलते ही मजदूर नेता रमेश बलमुचू, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि लालबाबू सरदार, टीएमसी नेता बाबू तांती, बलराम पंडा आदि गंगोत्री अस्पताल पहुंच घायल मजदूर का हाल जाना. फिलहाल मजदूर का इलाज चल रहा है. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि मजदूर की जान बच गई. इसको लेकर शुक्रवार को श्रमिक संगठन, ठेका कंपनी और कंपनी प्रबंधन आपस में बैठक कर मजदूर को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर वार्ता करेंगे.

