आदित्यपुर (Bipin Varshney) भारत संस्कार के तत्वावधान में आदित्यपुर वार्ड-15 के सामुदायिक भवन में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. सत्यकाम, सत्यनिष्ठा और सत्यसंकल्प के साथ समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद द्वारा बताये रास्ते पर चलने की शपथ ली.
भारत संस्कार के संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचनों पर आधारित एक शपथ पत्र तैयार किया था. जिसे पढ़कर समारोह में उपस्थित सभी को शपथ दिलाई गई.
शपथपत्र का मजमून इस प्रकार था-
विवेक के पुजारी एक वेदांत सनातन धर्मी संत, भारत के गौरव ,युवाओं के प्रेरणाश्रोत ,मां भारती के नंदन स्वामी विवेकानंद को कोटि कोटि वंदन करता हूं. हे तेजस्वी महामानव तुम्हें कोटि- कोटि वंदन करता हूं. हम अनान्य, अनीति के विरूद्ध एक होकर इंसानियत का धर्म निभाऊंगा. अपनी दुर्बलता से दूर होकर दूसरों के लिए ही जीऊंगा. हम सब मिलकर एक नये समाज, एक नये भारत का निर्माण करेगें. इसकी शपथ लेता हूं. स्वामी जी आपके बताये रास्ते बिना रूके, बिना झुके आगे बढ़ेगें, इसकी शपथ लेता हूं.
समारोह का संचालन भारत संस्कार के उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया, जबकि इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर परमानंद मोदी ने समारोह की अध्यक्षता की भारत संस्कार के महासचिव सह वार्ड पार्षद डाक्टर नथुनी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सेल्यूट तिरंगा के पंचानन झा ने युवकों को विवेकानंद की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया. उक्त अवसर पर डाक्टर रूपेश कुमार , अरूण कुमार सिंह, रेणु प्रसाद, उर्मिला देवी, जय कला देवी, सुधीर गुप्ता, कांता राजवंश, विनय कृष्ण भगत तथा भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur