आदित्यपुर: थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के जेजेसीओ प्रेस मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कामगार के मौत की खबर सामने आई है. कामगार का नाम महावीर प्रधान (47) बताया जा रहा है जो महाली मुरूप का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कामगार पिछले लगभग 10 सालों से उक्त कंपनी में दिहाड़ी मजदूर के रुप में कार्यरत था. सोमवार की सुबह हर दिन की तरह मृतक कामगार काम करने पहुंचा था. जहां सुबह करीब 9:30 बजे ग्राइंडर की चपेट में आ गया. कंपनी प्रबंधन द्वारा आनन- फानन में घायल महावीर प्रधान को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हैरान करने वाली बात यह है कि घायल मजदूर को टीएमएच पहुंचाने वाले ने अपना नाम और पता गलत दर्ज कराया. परिजनों को दोपहर बाद इसकी जानकारी मिली. परिजन जब कंपनी पहुंचे तो प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को एक- एक लाख देने की बात कही. जिसपर परिजन वापस लौट गए और इसकी जानकारी आजसू नेता माणिक मल्लिक और सुंदर नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चक्रवर्ती को दी. दोनों नेता परिजनों को ले आदित्यपुर थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई.
परिजनों ने 20 लाख रुपए मुआवजा, मृतक की दो बेटियों के शादी का खर्च, श्राद्ध कर्म में होने वाला खर्च, एवं मृतक की पत्नी को स्थाई नौकरी एवं देने की मांग रखी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ तत्काल कंपनी पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक वार्ता नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि किसी हाल में मजदूर के साथ नाइंसाफी होने नहीं दी जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur