आदित्यपुर: बुधवार को आदित्यपुर थाना से सटे बिजली विभाग के कार्यालय के समीप एक महिला मृत अवस्था में पाई गई. संभावना जताई जा रही है कि लू लगने से महिला की मौत हुई है. समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. संभवत: महिला दिहाड़ी सब्जी विक्रेता है जो प्रतिदिन यहां सब्जी बेचने आती है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विज्ञापन
आपको बता दें कि पूरा कोल्हान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. दिन का पारा 45 डिग्री को छू रहा है. सुबह 9 बजे से ही सड़कें सुनसान होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होना है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है.
विज्ञापन