आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में वृहत जलापूर्ति योजना में वन विभाग की ओर से सहयोग करने की मांग को लेकर जन कल्याण मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सहायकेला के डीएफओ आदित्यनारायण से मिला और मांगपत्र सौंपा. उन्हें बताया गया कि वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने से जिंदल की ओर से इस बहुआयामी वृहत पेयजल योजना का काम धीमी गति से चल रही है.
395.15 करोड़ की है योजना
यह योजना 395.15 करोड़ रुपये की है. वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिल पाने के कारण इसे समय पर पूरा नहीं किया सकेगा. इससे आम जनता को ही परेशानी होगी. वन विभाग इसके लिये खुलकर सहयोग करे.
वन विभाग है गंभीर
मांगों से अवगत होने के बाद विभाग के डीएफओ आदित्यनारायण ने कहा कि वन विभाग गंभीर है. एक माह के भीतर रांची कार्यालय से सापड़ा में 60 एमएलडी का वाटर ट्रिटमेंट प्लांट बनना है उसकी एनओसी मिल जायेगी. सीतारामपुर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट और नगर निगम क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिये वन विभाग से एनओसी के सवाल पर कहा कि अंचल कार्यालय व जिला स्तर पर कुछ कागजात मांगे गये हैं. कागजात मिलते ही काम तेजी में होगा. वन विभाग जनता के लिये है, लेकिन नियम- कानून से बंधे हुये हैं.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व पार्षद अधिवक्ता नायकी हेंब्रम, जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा आदि शामिल थे.