सरायकेला/ Pramod Singh आदित्यपुर नगर निगम का कार्यकाल आगामी 28 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है. जिसे लेकर आदित्यपुर नगर निगम के पार्षद सिद्धनाथ सिंह, नीतू शर्मा, जूली महतो, नील पद्मा विश्वास आए विक्रम किस्कू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को निरंतर रखने की मांग की है.
अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि छोटी- छोटी जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जब तक नगर निकाय का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक महापौर, उपमहापौर और सभी 35 वार्ड पार्षद के कार्यकाल को निरंतर रखा जाए. इस वर्ष प्रचंड गर्मी के कारण लगभग आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में पानी की दिक्कत हो रही है. जिसे लेकर आम जनता द्वारा वार्ड पार्षद पर दबाव बनाया जा रहा है. पूर्व की तरह जिस प्रकार पंचायतों में कार्यकाल निरंतर रखा गया था उसी प्रकार नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को भी निरंतर रखा जाए. ताकि पूर्व की तरह सेवा के लिए शहर में सफाई कराना, लाइट रिपेयरिंग, चापाकल रिपेयरिंग, घर- घर पानी वितरण कराना, आधार कार्ड में सुधार कराना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पर अनुशंसा करना जैसे कार्य कार्यकाल समाप्त होने के बाद स्थगित कर दिए जाएंगे.
आमजन की उक्त समस्याओं को देखते हुए वार्ड पार्षद ने मुख्यमंत्री से चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को निरंतर रखने की मांग की है.
बाईट
नीतू शर्मा (पार्षद वार्ड- 17)
Reporter for Industrial Area Adityapur