आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा के आवास पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई गई. महिलाओं ने महिलाओं के अधिकार और कर्तव्य विषय पर चर्चा की. खासतौर पर भौतिक वादी युग में एक कामकाजी महिलाओं के जीवन पर चर्चा हुई. पार्षद नीतू शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं, वो परिवार के खर्चे में भागीदारी निभा रही है, लेकिन उनकी स्वतंत्रता पर पुरूष वर्ग अंकुश लगाने से नहीं चूक रहे. कई महिलाओं ने कहा, कि अब आधी आबादी हमारी है इसलिए हमें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है.


विज्ञापन

विज्ञापन