आदित्यपुर: अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला के विराजित होते ही पूरा देश राम भक्ति में लीन हो गया. सोमवार की सुबह से ही देशभर के मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना की गई उसके बाद आकर्षक झांकी निकाली गई. इस दौरान पूरे देश में जय श्री राम का नारा देर शाम तक गूंजता रहा.

इसी कड़ी में सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 में तीन दिनों से चल रहा धार्मिक अनुष्ठान दोपहर बाद निकले मनमोहन झांकी के साथ संपन्न हो गया. आपको बता दें कि यहां शनिवार से ही सुंदरकांड पाठ, दीपोत्सव और प्रभु श्री राम की विशेष पूजा- अर्चना कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इसे सफल बनाने में दिवंगत पार्षद स्व. राजमणि देवी का परिवार जुटा रहा. इसमें दिवंगत पार्षद की पुत्रवधू श्रीमती अर्चना सिंह एवं पुत्र मनमोहन सिंह की भूमिका सराहनीय रही. झांकी में वार्ड- 29 के महिला- पुरुष एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र की जनता ने रामधुन पर नाचते- गाते प्रभु श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पूरे वार्ड का भ्रमण किया. आप भी देखें
video
