अदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 में थाना नंबर 129, खाता नम्बर 48 प्लॉट नम्बर 1678 में हुए बाउंड्री वॉल को तोड़ने पहुंचे गम्हरिया अंचलाधिकारी को उस वक्त बैरंग लौटना पड़ा जब नगर निगम के आवेदन पर सरकारी जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे अंचल अधिकारी के समक्ष कब्जाधारी मूल दस्तावेज के साथ प्रस्तुत हुए.
दरसल आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 में नगर निगम की ओर से एक सड़क बनाया गया है. यह सड़क किस्मती देवी के जमीन पर बनाया गया है. किस्मती देवी के नाम से 2.76 एकड़ जमीन 1956 के सेटलमेंट में दर्ज है. नगर निगम द्वारा दावा किया गया है कि इसमें से 1.70 एकड़ जमीन नगर निगम ने अधिग्रहण कर उसमें सड़क बनाया है. जबकि किस्मती देवी के वकील का दावा है कि ऐसा कोई अधिग्रहण नहीं हुआ है नगर निगम फर्जी तरीके से उक्त जमीन पर सड़क निर्माण कराकर उसे अपना बता रहा है. उन्होंने जमीन से संबंधित पर्याप्त दस्तावेज सीओ को सौंपा जिसके बाद सीओ वापस लौट गए.
सीओ ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया है. दरअसल नगर निगम के शिकायत पर अंचल प्रशासन यहां बाउंड्री वॉल हटाने पहुंची थी, मगर कब्जाधारी ने जब मूल दस्तावेज पेश किए तब अंचल प्रशासन बैरंग लौट गई.