अदित्यपुर/ Kunal Kumar नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित आदित्यपुर थाना से सटे बिजली ऑफिस होते हुए दिंदली बाजार से मुस्लिम बस्ती की ओर जानेवले मुख्य सड़क पर बन रहे नाले का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. संवेदक की लापरवाही कहें या निगम की मनमानी इसपर कोई बोलनेवाला नहीं, जबकि उक्त मार्ग से होकर सैकड़ों लोगों का आवागमन हर दिन होता है. कभी भी कोई अनहोनी घटने की संभावना बनी रहती है.
टीएमसी नेता सह आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर पद के प्रत्याशी रहे विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती ने नगर निगम से तत्काल लोगों की परेशानियों को देखते हुए अधूरे नाले के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है.
श्री तांती ने बताया कि चूंकि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है, बावजूद इसके नगर निगम की बेरुखी समझ से परे है. उन्होंने बताया कि वर्तमान नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद और चुनाव नहीं होने से अधिकारी और कर्मी बेलगाम हो गए हैं. जितनी योजनाएं निगम क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं उनकी प्रॉपर निगरानी नहीं हो रहे हैं. इंस्पेक्टर राज कायम हो गया है. बात- बात में नोटिस और जुर्माना वसूला जा रहा है. पानी के लिए भी पैसे वसूले जा रहे हैं. उन्होंने अविलंब नाले निर्माण कराए जाने की बात कही साथ ही चेतावनी दिया है कि यदि नाले का काम युद्धस्तर पर पूरा नहीं किया गया तो नगर निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur