आदित्यपुर: जिले में गणेशोत्सव की धूम है. हर तरफ गणपति बप्पा की पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड- 20 में श्रीराम बॉयज क्लब की ओर से भव्य गणेश पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसका सोमवार को समाजसेवी बिट्टू नंदी ने उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता सावन गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी मौजूद रहे.
विज्ञापन
उद्घाटन के बाद समाजसेवी बिट्टू नंदी ने गणपति से क्षेत्र के समृद्धि की कामना की. बता दें कि इस बार विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस उत्सव को सफल बनाने में रोहित कुमार, राजेश सोनकर, मोहित, राहुल, दीपक, सागर, दिप्रदास, शुभम आदि जुटे हुए हैं.
विज्ञापन