आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 के इंदिरा बस्ती में जमीन माफिया द्वारा सरकारी जमीन की खरीद- बिक्री का खेल धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिस पर समय रहते नकेल नहीं कसा गया तो, जमीन माफिया पूरी बस्ती को ही बेच दे.
दरअसल अमर सोना उर्फ कालू नामक जमीन माफिया सीधे- सादे गरीब एवं बेसहारा लोगों को जमीन की जालसाजी में फंसाकर एक ही जमीन को दो- तीन ग्राहकों को बेच रहा है. जो ऊंची कीमत देता है उसे जमीन दे देता है और बाकी के पैसे डकार जाता है. सूत्र बताते हैं कि अमर सोना के इस खेल का मास्टरमाइंड एक सफेदपोश है, जो क्षेत्र में अमर के जरिये और भी अवैध धंधे चलवा रहा है.
बता दे कि अमर सोना जमीन की दलाली मंदिर के निर्माण कार्य के लिए उठाता है, मगर यह पैसा मंदिर नहीं जाकर उसके जरिए उसके सफेदपोश साथियों के पास जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधे में उसने बस्ती के 1 एकड़ से भी अधिक जमीन को बेच डाली है.
ऐसे हुआ खुलासा
अमर सोना के काले करतूतों का खुलासा तब हुआ जब बस्ती की एक महिला फरियादी सापुरी मोहंती ने एक लिखित आवेदन आदित्यपुर थाने में दी. जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि एक ही जमीन को तीन से चार व्यक्ति को अमर सोना बेचकर कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर से उनके द्वारा पैसे की डिमांड करता है. अगर उनके द्वारा पैसा नही दिया गया तो जमीन से बेदखल कर दिया जाता है. बताया कि जालसाजी का यह खेल कई दिनों से फल- फूल रहा है. फरियादी ने आरोप लगाया है कि मेरी जमा पूंजी सब अमर सोना ने जमीन की धोखाधड़ी में लूट चुका है. अगर मुझे जमीन से बेदखल कर दिया जाता है, तो मेरे सर से छत छिन जाएगा.