आदित्यपुर: जयप्रकाश उद्यान में रविवार को वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक आम सभा एवं मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, भाजपा नेता गणेश महाली एवं शैलेंद्र सिंह भी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मंडल ने की और मंच का संचालन राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन चंद्रमा पांडेय ने किया.
निहार रंजन ने संस्था का वार्षिक लेखा- जोखा प्रस्तुत किया. समारोह में लक्की ड्रॉ और सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जगदीश मंडल को संस्था का अध्यक्ष बनाया गया वहीं चंद्रमा पांडेय उपाध्यक्ष बनाए गए. निहार रंजन महासचिव, आरएस साह सचिव, वीके कुमार कोषाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद अंकेक्षक, राम गोस्वामी गिरी, एलपी गुप्ता, आरसी रवानी, अरविंद सिंह, राम नारायण सिंह, एपी रस्तोगी, एसपी गुप्ता औऱ बालाकांत झा को सदस्य बनाया गया.
इस दौरान पुरेन्द्र नारायण सिंह एवं गणेश महाली ने बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया और अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा और उनके दीर्घायु होने की कामना की. दोनों नेताओं ने कहा कि बुजुर्ग हमारे आदर्श होते हैं. उनके मार्गदर्शन में स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है. उन्हें एकजुट होकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते देखना सुखद अनुभूति है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमेशा हमारे लिए अनुकरणीय रहे हैं. उनके सम्मान के बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती. पुरेन्द्र ने कहा कि उन्हें हमेशा से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता रहा है. इस बार उन्हें मौका मिला तो हर वार्ड में बुजुर्गों के लिए विशेष केंद्र का निर्माण कराया जाएगा.