आदित्यपुर: रविवार को आदित्यपुर विकास समिति के बैनर तले आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 15 स्थित मध्य विद्यालय कुलुपटंगा मैदान में 600 छात्र- छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया.
इस अवसर पर आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान बताओ मुख्य अतिथि मौजूद रहे और उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना की. बता दें कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने अहम भूमिका निभाई. पुरेन्द्र ऐसे कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करते आ रहे हैं ताकि छात्र- छात्राएं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित हो सकें.
इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए श्री खान ने कहा कि शिक्षा के प्रति बच्चों के प्रोत्साहन के लिए इस तरह का कार्यक्रम करने के लिए वे समिति को धन्यवाद देते हैं. ऐसे ही कार्यक्रमों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागेगी और हमारा समाज शिक्षित बनेगा. बिना शिक्षा के विकसित देश की कल्पना भी नहीं की जा सकती. एक शिक्षित समाज विकसित देश का पूरक होता है. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी बच्चों का चयन किया है. मेरा यह मानना है हर बच्चे की अपनी प्रतिभा होती है. बच्चों के माता- पिता को यह समझने की आवश्यकता है, कि उनके बच्चों के अंदर किस तरह की प्रतिभा छिपी हुई है. मेरा छोटा सा प्रयास है बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूक हों और उन्हें प्रोत्साहन मिले.
Reporter for Industrial Area Adityapur