आदित्यपुर: थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में एकबार फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. जहां बीती रात छठे फेज स्थित आरकेएफएल यूनिट- 1 के समीप खड़े 407 वाहन संख्या JH05A- 2578 का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. सोमवार की सुबह वाहन मालिक जब मौके पर पहुंचे तो अपनी गाड़ी गायब पाया.


वाहन के मालिक आरआईटी के बाबाकुटी निवासी अभय कुमार सिंह ने इसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए अभय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से उक्त कंपनी के समीप अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं. इसी कंपनी से उनका कारोबार भी चलता है. रविवार की शाम पांच बजे के आसपास गाड़ी खड़ी कर अपने घर चला गया. सुबह लौटने पर अपनी गाड़ी गायब पाया. उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व भी उसी जगह से एक 407 की चोरी हुई थी. मालूम हो कि इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी की रोकथाम को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टास्क फोर्स बनाया गया है. तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने दर्जन भर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. करीब तीन- चार महीने से इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी की खबरें सामने नहीं आ रहे थे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में वर्तमान थानेदार कितनी रुचि दिखाते हैं.
