सरायकेला: आदित्यपुर के चर्चित उषा रानी महतो हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेश कुमार ने गुरुवार को सरायकेला सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.
बता दे कि बीते 14 अप्रैल को आदित्यपुर थाना अंतर्गत सुबर्णरेखा परियोजना के आवासीय क्वाटर से उषा रानी महतो का शव नग्न अवस्था में बरामद किया गया था. जिसके बाद परिसर में सनसनी फैल गई थी. उषा रानी महतो के पिता की मौत के बाद उसकी नौकरी अनुकंपा पर हुई थी. परिजनों ने उषा के कथित प्रेमी राजेश पर हत्या का आरोप लगाया था. उसके बाद से लगातार पुलिस राजेश की तलाश में जुटी थी. एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे जांच अधिकारी सत्यवीर सिंह घटना के बाद से ही लगातार राजेश की तलाश में चाकुलिया और जमशेदपुर के अलग- अलग जगहों में छापेमारी में जुटे थे. इसी बीच गुरुवार को राजेश ने सरायकेला कोर्ट में समर्पण कर दिया.