आदित्यपुर: शहरी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. केंद्र में 24 घंटे प्रसव की व्यवस्था होने का दावा किया जाता है. मगर अनुभवहीन नर्स के भरोसे यह व्यवस्था छोड़ दिया गया है. तीन शिफ्ट के बजाए दो शिफ्ट में नर्सों से काम लिया जा रहा है.
विज्ञापन
कहने को तो यहां दो एमबीबीएस डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति है, जिसमें से एक डॉक्टर को बंध्याकरण में राजनगर प्रतिनियुक्त किया गया है जो राजनगर को छोड़ यही सेवा दे रही है. एक आयुष डॉक्टर की भी यहां प्रतिनियुक्ति है, मगर उनकी सेवा नगण्य है. अब इसे स्वास्थ्य कर्मियों की कमी कहें या विभागीय उदासीनता. वैसे करीब सवा लाख की आबादी पर एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र है उसमें भी सुविधा भगवान भरोसे है, जो कहीं न कहीं सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है.
विज्ञापन