आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है. इसकी एक बानगी इसी से समझ लीजिए कि मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे हमारी टीम ने इस स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. जहां लेबर रूम के समीप दो पुरुष मिले, इनमें से एक अर्धनग्न अवस्था में मिला , जबकि एक बाइक लेकर बाहर निकलने लगा. दोनों कौन हैं और इस अवस्था में क्यों हैं ! जानने हमारी टीम जब लेबर रूम की तरफ पहुंची तो एक महिला कर्मी बाहर निकली. पर्दे के पीछे से ही उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी प्रसव के लिए यदि कोई गर्भवती आये तो उसका प्रसव कराना है. जब उनसे पूछा गया कि रात के वक्त आपातकाल की स्थिति में किसी डॉक्टर की तैनाती रहती है कि नहीं तो उन्होंने सीधे मुंह जवाब देना जरूरी नहीं समझा और वापस कमरे में चली गयी.


सवाल ये उठता है कि एक महिला कर्मी किसके भरोसे अस्पताल में सेवा दे रही है और दो – दो मर्द कौन है उसपर एक अर्धनग्न क्यों है ? वैसे के सवाल एकसाथ लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं जिसपर सिविल सर्जन को संज्ञान लेने की जरूरत है. बता दें कि बाईट 15 अक्टूबर को एक महिला का प्रसव इसी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ जिसमें कोई महिला डॉक्टर नहीं थी. नर्स के भरोसे प्रसव कराने का प्रयास किया गया जिसमें प्रसूता की स्थिति बिगड़ गयी, और बच्चे की स्थिति भी बिगड़ने लगी. जिसे बाद में परिजन निजी नर्सिंग होम ले गए. वहां भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसकी शिकायत उपयुक्त से की गई है.
