आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने का मार्ग बेहाल है. बता दें कि पूर्व से ही दैनिक सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण के कारण अस्पताल तक पहुंचने के लिए मरीजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. अब अस्पताल के घेराबंदी के दौरान संवेदक द्वारा गड्ढे कर छोड़ दिया गया है, जिससे अस्पताल आने- जानेवालों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वैसे इसके लिए जिम्मेवार सरकारी फरमान है. जिसके तहत बालू की आपूर्ति बाधित है, जिससे सारे निर्माण कार्य ठप्प पड़े हैं. यही कारण है कि अस्पताल के बाउंड्री का काम भी रुक गया है. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. घेराबंदी के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भरने और कीचड़ होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में अहम सवाल यह है कि अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण जगहों में निर्माण कार्य बाधित होने से न केवल मरीजों बल्कि अस्पताल आने जानेवाले डॉक्टरों एवं मरीज के परिजनों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.