आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दो- दो आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना विद्युत नगर बस्ती का बताया जा रहा है. जहां गंगा जरिका नामक व्यक्ति ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिविल में मजदूरी का काम करता था. मृतक अपनी पत्नी एक पुत्र और दो पुत्रियों के साथ पिछले छः वर्षों से यहां रह रहा था. मृतक मूल रूप से चाईबासा के मूरहातू गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव शुक्रवार की सुबह उसकी पत्नी ने घर में ही फंदे के सहारे झूलता देखा, जिसके बाद शोर मचाते हुए पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. महिला की पत्नी ने बताया कि बीती रात- खाना पीना खाकर सभी सो गए थे. सुबह देखा तो उसका पति फंदे से झूल रहा है. पति ने आत्महत्या क्यों की इस सवाल पर मृतक की पत्नी ने अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक गंगा जारिका की फाइल फोटो
इधर दूसरी घटना वार्ड 7 गम्हरिया रेलवे स्टेशन रोड की बताई जा रही है जहां नव विवाहिता 20 वर्षीय दशमी प्रधान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित ज्योत्सना भवन में मृतका पति पंकज प्रधान के साथ किराए के मकान में रहती थी. पति ने बताया कि उसका 7 महीने पूर्व ही दशमी प्रधान से विवाह हुआ था. उसने बताया कि वह रोज की तरह वह 6 बजे ड्यूटी गया था, पड़ोस में रहनेवाले ने करीब 10 बजे उसे पत्नी की आत्महत्या किए जाने की सूचना दी. दशमी प्रधान मूल रूप से खरसावां की रहनेवाली थी. दोनों ही मामलों की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है. वैसे बीते एक पखवाड़े के भीतर यह तीसरी आत्महत्या की घटना है.
मृतका दशमी प्रधान की फाइल फोटो